चतरा:झारखण्ड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन सपरिवार माँ भद्रकाली मंदिर पहुँचे और पूजा-अर्चना की
चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले के इटखोरी स्थिति प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में शारदीय नवरात्र के मौके पर भक्तों की भीड़ रही।सुबह से ही भक्तों को आना जाना लगा है।आज शनिवार को झारखण्ड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन सपरिवार माँ भद्रकाली के दरबार पहुंचे और सपरिवार ने पूजा-अर्चना की। चतरा के इटखोरी स्थित माँ भद्रकाली मंदिर में मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन सपरिवार पूजा-अर्चना की।उन्होंने सुफलनाथ,पंचमुखी हनुमान, सहस्त्रशिवलिंगम व बौद्ध स्तूप का दर्शन किया।मंदिर आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।इस मौके पर डीसी अंजली यादव,प्रधान जिला जज राकेश कुमार सिंह,एसपी राकेश रंजन, जिला जज प्रथम आशुतोष दुबे, कौशिक मिश्र, शेषनाथ सिंह, रंजन कुमार सिंह, प्रेम शंकर, राकेश चंद्रा, प्रज्ञा वाजपेयी व सुमित भगत ने बुके देकर चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन का अभिवादन किया।मुख्य न्यायाधीश के आगमन को लेकर इटखोरी बाजार से लेकर मंदिर तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी। एसडीएम मुमताज अंसारी, बीडीओ साकेत कुमार, सीओ राम विनय शर्मा,डीएसपी केदारनाथ राम,एसडीपीओ अविनाश कुमार,सिमरिया डीएसपी अशोक रविदास समेत कई पुलिस अधिकारी तैनात थे।