चतरा:पुलिस ने अफीम तस्कर के खिलाफ की कार्रवाई,6 किलो अफीम के साथ चार तस्कर को किया गिरफ्तार
चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले में पुलिस ने अफीम कारोबार के खिलाफ रतलाम पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।इसी दौरान रविवार को एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के सीजुका गांव स्थित तेतरिया मोड़ के पास 6.07 किलो अफीम के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अफीम तस्करों में पप्पू यादव, विकास कुमार, पंकज कुमार और अंकित कुमार शामिल है। इसी दौरान पुलिस को देख एक तस्कर राजेश कुमार यादव मौके से फरार हो गया पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
अफीम खरीद बिक्री करने जुटे थे तस्कर:
एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के सीजुका गांव स्थित तेतरिया मोड़ के पास अफीम की खरीद बिक्री करने के लिए जुटने वाले है. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम न तेतरिया मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान तीन बाइक पर सवार होकर आते युवक को रुकने का इशारा किया तो युवक भागने लगे. जिसके बाद मौके पर उपस्थित पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक भागने में सफल रहा।गिरफ्तार तस्कर को आज सभी को जेल भेजा गया।