चाईबासा:लाइन होटल मालिक की गोली मारकर हत्या,पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है

चाईबासा।जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पंडरासाली ओपी अंतर्गत पंडरासाली में शनिवार की देर रात अपराधियों ने लाइन होटल के मालिक रामलाल पूर्ति (50) की गोली मारकर हत्या कर दी।बताया गया कि मरने से पूर्व घायल अवस्था में इलाज के दौरान रामलाल ने सदर अस्पताल में परिजनों को बताया कि जमीन विवाद को लेकर गांव के ही अनचक्र पूर्ति ने उसे गोली मारी है। पुलिस ने अनचक्र पूर्ति और उसके पुत्र विवेक पूर्ति को हिरासत में ले लिया है।और पूछताछ कर रही है।इधर पंडरासाली ओपी पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमाॅर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।


बताया गया कि शनिवार की रात रामलाल पूर्ति अपने पूरे परिवार के साथ लाइन होटल में सोया हुआ था। रामलाल पूर्ति दरवाजा के सामने सोया हुआ था। अपराधियों ने लोहे के दरवाजे के ऊपर लगी ग्रील से रामलाल को सोई अवस्था में गोली मार दी।गोली रामलाल के पेट के नीचे लगी। उसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!