चाईबासा:रेलकर्मी की हत्या कर शव रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया,पुलिस छानबीन में जुटी है
चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के पोसैता रेलवे स्टेशन के पास बीती रात रेलकर्मी की निर्मम हत्या हुई। मृतक रेलकर्मी पोसैता का रहने वाला उमेश कच्छप था। वह रेलवे में ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत था एवं मनोहरपुर में रेल क्वार्टर में रहा करता था।बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम वह डयूटी जा रहे हैं बोल कर अपने क्वार्टर से निकला। दूसरे दिन बुधवार की सुबह उमेश का शव पोसैता स्टेशन के पास रेल पोल संख्या पीएसटी/1063 के पास रेल लाइन किनारे पड़ा मिला।इधर घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर थाना पुलिस ने बुधवार को घटना स्थल शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु चक्रधरपुर भेज मामले की छानबीन में जुट गयी है।बताया गया कि उमेश कच्छप की हत्या में धारधार हथियार मार कर हत्या की संभावना जतायी जा रही है क्योंकि मृतक के गला में धारधार हथियार घोपे जाने का जख्म देखा गया है। पुलिस को अबतक हत्यारा व हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने सभी बिन्दुओं पर पड़ताल शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार उमेश कच्छप मंगलवार को शाम सारंडा डीएमयू ट्रेन संख्या 68026 डाउन ट्रेन से मनोहरपुर से पोसैता ड्यूटी के लिए निकला था। देर शाम लगभग 7:30 बजे उमेश को उसके सहयोगी रेल कर्मी के साथ पोसैता रेल स्टेशन पर देखा गया था। सुबह लगभग 7:30 बजे पोसैता रेल स्टेशन व पोसैता रेल फाटक के बीच रेल पोल संख्या पीएसटी/ 1063 के पास रेल लाइन किनारे उसका शव देखा गया। बताया जाता है कि उमेश पोसैता पहुंच कर रात में मेट के पास ड्यूटी में उपस्थिति भी दर्ज नहीं कराया था। संभावना व्यक्त की जा रही है कि रेलकर्मी उमेश कच्छप की हत्या रात्रि 8 बजे के बाद ही कहीं और कर रेल लाइन के किनारे शव को छोड़ दिया गया। क्योंकि शव से लगभग 20 मीटर की दूरी पर स्थित पीसीसी सड़क के किनारे जगह जगह खून के धब्बे देखे गए।