सावधान:सिटी बस में पाकेटमार सक्रिय,कई यात्रियों का पर्स उड़ाया,एक यात्री का 11 हजार रुपए चुराया,प्राथमिकी दर्ज…

राँची।त्योहारी सीजन में सिटी बस में भीड़ बढ़ गई है। भीड़ को देखते हुए सिटी बस में पाकेटमार भी तेजी से सक्रिय हो गए है। गुरुवार को सिटी बस में कई लोगो को पर्स पाकेटमारों ने उड़ा दिया। एक यात्री ने इस संबंध में धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सिटी बस से एक यात्री सुरेंद्र कुमार राय का गुरुवार की दोपहर बस में चढ़ने के दौरान पर्स चुरा लिया गया। उनके पर्स में 11 हजार रुपए थे। इस संबंध में सुरेंद्र कुमार राय ने धुर्वा थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनके पर्स में पैसे के साथ साथ उनका एटीएम और आधार कार्ड भी था। दो नवंबर को दिन के लगभग दो बजे वे धुर्वा गोल चक्कर बस स्टैंड के पास सिटी बस में चढ़ रहे थे। उसी दौरान उनका पाकेट मार लिया गया।

error: Content is protected !!