#सावधानी हटल और कोरोना सटल:राजधानी राँची में डीएसपी,पत्रकार औऱ डॉक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव,मुख्यमंत्री ने सभी से सतर्कता बरतने की अपील..
राँची।राजधानी राँची में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। शनिवार को राँची में 15 पॉजिटिव मामले आए जबकि पूरे झारखण्ड में 145 कोरोना संक्रमित मिले। लोग सावधानी बरतने की जगह अब लगातार लापरवाही बरत रहे है। यही वजह है कि अब पुलिसकर्मियों के अलावा पत्रकार भी इसके चपेट में आ गए हैं। शनिवार को जैप टू के एक डीएसपी कोरोना पोसिटिव मिले। वही एक अखबार का पत्रकार भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। एक कहावत है कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। राजधानी राँची में भी यही हो रहा है। इस वजह से मुख्यमंत्री ने आम लोगों से अपील की है कि वह एतिहात बरतें और बिना कारण अपने घरों से ना निकले। शनिवार को मुख्यमंत्री ने भी खुद और पत्नी की कोरोना जांच कराई लेकिन वह नेगेटिव निकले।आज राँची से जिन इलाके में नए मरीज मिले है उनमें चुटिया स्टेशन रोड बंसल प्लाजा से 2,, मकचुंद टोली चुटिया का से एक संक्रमित मिला। वही नामकुम के जोरार से एक पोसिटिव मिला। लेकिन वह जांच करवाने के बिहार के गया चला गया है। मोरहाबादी में भी एक ,नयाटोला ,पुंदाग ,महिलोंग , कोकर ,बुटी मोड़, सुखदेवनगर ,धुर्वा ,डोरंडा ,मेडिका , आलम नर्सिंग होम से एक एक कोरोना संक्रमित मिले।