Jharkhand:कंट्रक्शन कम्पनी के कैशियर 24 लाख से ज्यादा रुपये लेकर फरार,आरोपी कैशियर के गांव से 21.50 रुपये बरामद.

सिमडेगा।सिमडेगा जिले के सिमडेगा थाना की पुलिस ने गबन के 21 लाख 50 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। हालांकि आरोपी शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैशियर धर्मवीर भागने में सफल रहे।कंपनी ने अपने कैशियर पर ही 24 लाख 26 हजार रुपये गबन करने की शिकायत सिमडेगा थाना में दर्ज की थी। आरोपी बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उसके गांव जीयर में छापामारी की।पुलिस की आने की सूचना पर आरोपी कैशियर फरार हो गया।वहीं स्थानीय पुलिस के सहयोग से सिमडेगा पुलिस ने आरोपी के घर से रुपये बरामद किया। इस बाबत एसपी डाॅ. शम्स तब्रेज ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।

क्या है मामला
झारखण्ड के सिमडेगा में काम कर रही बड़ी कंपनी शिवालिया कंस्ट्रक्शन में काम करने वाला कैसियर के द्वारा 24 लाख का गबन कर फरार हो गया। इस मामले में सिमडेगा थाना में 20 जनवरी को लाइजनिंग ऑफिसर विकास मिश्रा ने मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि कंपनी में कैशियर के रूप में काम कर रहे बिहार के नवादा जिला निवासी धर्मवीर नामक युवक पैसा लेकर फरार हो गया कम्पनी की ओर से काफी खोजबीन के बाद उसका कहीं पता नहीं चलने पर इस मामले में थाना में मामला दर्ज कराया।उसके बाद एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी दयानंद कुमार के नेतृत्व में छानबीन चल चलने लगीं। इस मामले में सिमडेगा थाना कांड संख्या 11/21के तहत मामला दर्ज किया गया था।

error: Content is protected !!