Ranchi:रातू में कारोबारी का अपहरण ! पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी,एक को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ….
राँची।राजधानी राँची के रातू थाना क्षेत्र के रहने वाले कारोबारी नवीन कुमार मिश्रा का अपहरण कर लिया गया है।अपहरण का आरोप रातू थाना क्षेत्र के ललित ग्राम निवासी सोमनाथ पांडे पर लगा है।हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस सोमनाथ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में रातू थाना में साधना पाठक के बयान पर सोमनाथ पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है।ललित ग्राम निवासी साधना पाठक की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनके पति नवीन 31 अगस्त को दिन के तीन बजे घर से निकले थे।इसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है। साधना ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को ही उनके मोबाइल पर सोमनाथ का फोन आया था। वह बकाया पैसा देने के लिए उन्हें घर पर बुला रहा था।इस बात की जानकारी उनके पति नवीन ने उन्हें दी थी।साधना ने ये भी बताया कि नवीन को कई लोगों ने जमीन का पैसा दिया था और वह राशि सोमनाथ ने उनसे ले ली थी। लेकिन सोमनाथ किसी को पैसा वापस नहीं कर रहा था।जिसके बाद बकाया पैसा लोग उनसे मांग रहे हैं। इसी पैसे को लेने के लिए सोमनाथ ने नवीन को घर पर बुलाया था।कारोबारी की पत्नी ने बाताया कि शाम छह बजे तक जब उनके पति नवीन घर नहीं लौटे तो वे उन्होंने अपने दो भाइयों को सोमनाथ के घर पर भेजा। उस वक्त सोमनाथ गाड़ी से कहीं जा रहा था। पीछा कर उनके दोनों भाइयों ने उनके पति का मोबाइल गाड़ी से बरामद किया और सोमनाथ को पुलिस के हवाले किया।इधर, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।इस मामले में रातू थाना प्रभारी सपन महथा का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि नवीन का कई लोगों के साथ विवाद था। पत्नी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है।