Ranchi:नामकुम थाना क्षेत्र में जमीन के नाम पर 19 लाख की ठगी के आरोपी बंटी गिरफ्तार..

राँची।नामकुम पुलिस ने जमीन के नाम पर ठगी के आरोपी बंटी लोहार पिता स्वर्गीय बंशी लोहार महुआ टोली नामकुम निवासी को गिरफ्तार किया है।मामले में भुक्तभोगी वीणा कुमारी पति अजय कुमार अमेठिया नगर निवासी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।वीणा कुमारी के अनुसार बंटी लोहार ने अमेठिया नगर में चार डिसमिल जमीन दिलाने की बात कही थी,जिसके लिए अलग अलग तारीख में 18 लाख रुपए देकर रजिस्ट्री कराई थी।जब जमीन पर काम कराना चाहा तो बंटी लोहार ने जमीन दूसरे की है कहते हुए काम करने से मना कर दिया।और पति के साथ जब बंटी लोहार से मिली तो उसने पैसे वापस करने की बात कही।बंटी ने दो बार चेक दिया था परंतु दोनों ही चेक बाउंस हो गए। उसके बाद पैसे मांगने पर बंटी पैसे व जमीन भुला जाने की धमकी देने लगा।गुरुवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि बंटी लोहार पर जमीन से संबंधित की मामले दर्ज हैं एवं बंटी लोहार कई दिनों से फरार चल रहा था।आज कोरोना जाँच कराया गया शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!