Bundu@crime:राँची के सोनाहातू में एक युवक की हत्या के मामले में युवक का दोस्त गिरफ्तार,आपसी विवाद में कर दी थी हत्या।

राँची।सोनाहातू के रहने वाले धर्मेन्द्र महतो की हत्या आपसी विवाद में हत्या हुई थी।इस हत्याकांड की गुत्थी बुंडू डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो दिनों के अंदर सुलझा लिया।धर्मेन्द्र महतो की हत्या उसके अपने ही दोस्त ने करके उसके शव पत्थर से दबा दिया था।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी रवि कोईरी को गिरफ्तार कर लिया।

बीते 6 जून को सोनाहातू थाना क्षेत्र स्थित बांसबन पहाड़ पर एक पत्थर के नीचे एक युवक का सड़ा गला हुआ शव बरामद हुआ था।मृतक युवक की पहचान सोनाहातू के रहने वाले धर्मेन्द्र महतो के रूप में हुई थी।इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए बुंडू डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी और मृतक के दोस्त रवि कोईरी को गिरफ्तार किया.गिरफ्तार हुए आरोपी रवि कोईरी पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया की,बीते 3 तीन जून को अपने कई अन्य साथियों के शराब पीने पहाड़ पर गए थे.इसी दौरान शराब पीने को लेकर दोस्त के बीच विवाद हो गया।इसके बाद आरोपी रवि ने मृतक धर्मेंद्र के गर्दन पर चाकू रख दिया.तब मृतक धर्मेंद्र ने आरोपी रवि को धक्का देकर भागने लगा।इतने में रवि ने धर्मेंद्र को पकड़ कर उसके सिर पर पत्थर से मार कर उसकी हत्या कर दी.और उसके शव को पत्थर के नीचे छिपाकर मौके से फरार हो गया।

error: Content is protected !!