राजधानी राँची में बिल्डर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी है….

राँची।राजधानी राँची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित हिनू में गुरुवार सुबह बिल्डर नीरज सहाय ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार, नीरज सहाय ने पिस्टल से खुद को कनपटी में सटाकर गोली मारी।गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे में गए तो खून से लथपथ अवस्था में पाया।तुंरत पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में सभी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलने के बाद हटिया डीएसपी पीके मिश्रा और डोरंडा एवं एयरपोर्ट थाना प्रभारी मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुटे हैं।नीरज सहाय ने खुद को क्यों गोली मारी है, इसका पता नहीं चल पाया है।लेकिन बताया जा रहा है कि कारोबार में नुकसान की वजह से नीरज पिछले कई दिनों से तनाव में चल रहा था।इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली।इस मामले में सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने बताया कि बिल्डर ने खुद को गोली मार ली।पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पायेगा।सिटी एसपी खुद घटना स्थल पर पहुँचकर मामले को छानबीन कर रहे हैं।वहीं घटना स्थल पर पहुँचे डीएसपी ने बताया कि मामले में की छानबीन जारी है।

 

error: Content is protected !!