भाई ने जमीन विवाद में सगे भाई के साथ की मारपीट, हुई मौत

पलामू। कारोना संक्रमण और लाॅक डाउन के बीच पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में भूमि विवाद हो लेकर जमकर मारपीट हुई. दो सगे भाइयों और उनके रिश्तेदारों के बीच हुई लाठी डंडों से मारपीट में एक भाई की मौत हो गयी। अन्य का पुलिस हिरासत में इलाज चल रहा है। ठीक होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अलारपुर गांव निवासी दो सहोदर भाइयों कामेश्वर पासवान व बबन पासवान के बीच भूमि विवाद को लेकर बुधवार की रात करीब नौ बजे मारपीट हो गई. मारपीट में 65 वर्षीय कामेश्वर पासवान गंभीर रुप से घायल हो गये. उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई. घटना में बबन पासवान, साहेब पासवान व अनूप पासवान भी घायल हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है.

घटना के संबंध में हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि दोनों भाईयों के बीच काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा था. पूर्व में दोनों के खिलाफ हुसैनाबाद थाना ने धारा 107 के तहत कार्रवाई की थी. ग्रामीणों के अनुसार गांव में दोनों के भूमि विवाद को निपटाने के लिए पंचायती भी कराई गई भी. अचानक बीती रात दोनांे के बीच तू तू मै मै होने के बाद बात मारपीट तक बढ़ गई. उम्रदराज होने की वजह से घायल कामेश्वर पासवान की मौत हो गई. एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि कामेश्वर पासवान का पोस्मार्टम मेदिनीनगर पीएमसीएच में ही कराया जा रहा है. हुसैनाबाद थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन शुरु कर दी है. उन्होंने बताया कि वह स्वयं भी मामले की छानबीन करने में जुटे हैं. दोषी लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

error: Content is protected !!