#BREAKING:CISCE ने शुक्रवार को इस वर्ष आयोजित 10वीं (ICSE)और 12वीं (ISC) बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी,10वीं में 99.33% और 12वीं 96.84% छात्र सफल..

राँची।द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ( CISCE ) ने शुक्रवार को इस वर्ष आयोजित 10 वीं ( ICSE ) और 12 वीं ( ISC ) बोर्ड परीक्षा के परिणामों ( Result ) की घोषणा कर दी काउंसिल की ओर से अपने पूर्व निर्धारित समय दोपहर 3:00 बजे रिजल्ट की घोषणा कर दी गयी।परीक्षा में इस वर्ष झारखण्ड से 10 वीं के 12,505 तथा 12 वीं के 4 हजार 515 छात्र – छात्राएं शामिल हुए थे।इनमें से 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में 12 हजार 471 तथा 12 वीं में 4 हाजार 307 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है।जबकि पूरे राज्य में 10 वीं में 34 और 12 वीं में 208 परीक्षार्थी असफल रहे हैं।परीक्षा का रिजल्ट CISCE की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cisce.org पर देखा जा सकता है। ICSE में इस वर्ष 2,07,902 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 2,06,525 पास हुए हैं वहीं ISC में इस वर्ष 88,409 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 85611 पास हैं।

परिणाम घोषित, 10वीं में 99.33% और 12वीं 96.84% छात्र सफल


नई दिल्ली काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश (सीआईएससीआई) ने इस वर्ष की आईसीएसई (10वीं) और आईसीएस (12वीं) कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर दी है। परिणामों के आधार पर 10वीं में 99.33% और 12वीं 96.84% छात्र सफल घोषित किये गये हैं। काउंसिल ने आईसीएसई एवं आईसीएस रिजल्ट 2020 पूर्व निर्धारित तिथि और समय के अनुसार आज दोपहर 3 बजे घोषित किये हैं। सीआईएससीई 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा काउंसिल के रिजल्ट पोर्टल, results.cisce.org पर की गयी है। छात्र आईसीएसई रिजल्ट 2020 10वीं क्लास और आईएससी रिजल्ट 2020 12वीं क्लास से सम्बन्धित अपडेट काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट, cisce.org पर देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त छात्र अपना सीआईएससीई आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट 2020 SMS से भी देख सकते हैं।


सीआईएससीआई ने 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है। परिणामों के आधार पर 10वीं में 99.33% और 12वीं 96.84% छात्र सफल घोषित किये गये हैं। 10वीं की परीक्षा में कुल 207902 छात्र सम्मिलित हुए थे और 206525 सफल हुए हैं, जबकि 1377 असफल हुए हैं। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में आईसीएसई के नतीजे काफी बेहतर आए हैं। दूसरी तरफ यदि आईएससी (12वीं) की बात करें तो इस वर्ष की परीक्षा में 88409 छात्र सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 85611 छात्रों को सफल घोषित किया गया है। इस प्रकार 12वीं के रिजल्ट पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग समान ही रहा।

सीआईएससीआई ने 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं में सम्मिलित छात्र अपना रिजल्ट काउंसिल के रिजल्ट पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। छात्रों अपना रिजल्ट देखने के लिए अपना यूनीक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा।

सीआईएससीआई ने 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं में सम्मिलित छात्र अपना रिजल्ट काउंसिल के रिजल्ट पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। छात्रों अपना रिजल्ट देखने के लिए अपना यूनीक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड भरना छात्र रिजल्ट पोर्टल results.cisce.org पर सीधे विजिट कर सकते हैं या नीचे दिये गये डॉयरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त छात्र अपना रिजल्ट जागरणजोश डॉट कॉम पर भी देख सकते हैं। SMS से देखने के लिए छात्रों को अपने क्लास और यूनीक आईडी को ISC 1234567 फार्मेट में टाइप करके 09248082833 पर SMS करना होगा। इसके साथ ही, छात्र अपना रिजल्ट मोबाईल पर भी देख सकते हैं।

error: Content is protected !!