#Breaking: बिहार से राँची आई 6 बसों से हजारो किलो मौत की समान बरामद

राँची।त्यौहारों में जहर घोलने की तैयारी पर जिला प्रशासन की सतर्कता की वजह से बिहार से आनेवाली बसों से भारी मात्रा में नकली पनीर,खोआ और घी बरामद की गई।

लगभग हज़ार किलो से ऊपर के ये लाखों का समान बिहार से आनेवाली 6 बसों से बारामद किया गया। जो ये बताती है कि किस कदर होली के रंग को फीका करने की तैयारी थी। कोरोना के कहर से एक तरफ जहां नॉनवेज से परहेज करते नज़र आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अब पनीर,घी,मावा जैसे सामान जिनकी बिक्री राजधानी सहित तमाम इलाको में बढ़ी है ऐसे में नकली खाने के सामान को खपाने का भी खेल जोरो से जारी है जो ये बताता है कि पैसे के चक्कर मे पड़कर कुछ लोग आम लोगो की जिंदगी से किस तरह खेलने में जुटे हैं।


बहरहाल मामले में अबतक कोई गिराफ्तार नही हुआ है लेकिन जरूरत है इस तरह के गिरोह के नेक्सस को तोड़कर ऐसे लोगो को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाय।

error: Content is protected !!