BREAKING:राँची में चुटिया के इक्कीसी महादेव मंदिर के समीप युवक की गला रेत कर हत्या,शव नदी में फेंका

राँची। चुटिया थाना क्षेत्र के इक्कीसी महादेव मंदिर के पास एक युवक की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव को स्वर्णरेखा नदी में फेंक दिया गया। मंगलवार को इसकी सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद घटनास्थल पर चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर और पुलिस के अन्य जवान वहां पहुंचे। मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल शव को नदी से नहीं निकाला गया है। शव की पहचान की जा रही है। गला चाकू से बुरी तरह रेता गया है।

पहले हत्या की गई फिर घसीट कर नदी में फेंका गया

जिस अज्ञात युवक की गला रेत कर हत्या की गई है उसे पहले नदी किनारे गला रेता गया। उसके बाद घसीट कर उसे नदी में फेंका गया है। आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक को कहीं से लेकर आया है और हत्या की गई है।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रिम्स भेज दिया है आगे की कार्रवाई में जुटी है।शव की शिनाख्त किया जा रहा है।

error: Content is protected !!