Breaking:राँची के खलारी में सीसीएल कर्मी समेत तीन लोगों की हत्या,हत्या से इलाके सनसनी फैल गई है,एक बच्ची घायल

राँची।जिले के खलारी थाना क्षेत्र में सीसीएल कर्मी समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई है. यह घटना मंगलवार की रात जिले के खलारी थाना क्षेत्र स्थित मोहन नगर में हुई है। जहां अपराधियों ने घर में घुसकर कर तीन लोगों की हत्या कर दी. इस हमले में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है।जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते की मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मृतकों में देवप्रकाश मेहर उर्फ उसकी पत्नी कौशल्या देवी और प्रकाश चौहान शामिल है।इस मामले में खलारी थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आपसी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

error: Content is protected !!