Breaking:राजधानी राँची में शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म,पुलिस ने आरोपी शिक्षक को दो घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

–बलात्कार करने के बाद दे रहा था धमकी किसी को बताया तो अंजाम होगा बुरा

रोहित सिंह। राँची

राँची।राजधानी राँची में एक शिक्षक ने पढ़ाने के दौरान नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर दिया। इस मामले में नाबालिग छात्रा ने अरगोड़ा थाना में आरोपी शिक्षक मधुसूदन के विरुद्ध अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने मात्र दो घंटे के अंदर आरोपी शिक्षक मधुसूदन को गिरफ्तार कर लिया। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार छात्रा कक्षा 10वीं में पढ़ती है। नवंबर के अंतिम सप्ताह से वह शिक्षक मधुसुदन जिसकी उम्र करीब 26 वर्ष जो अरगोड़ा और कटहलमोड़ रास्ते में एक स्कूल के पास रेंट पर रहते हैं उसके घर में अपनी दोस्त के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रही थी।

12 दिसंबर को समय करीब दिन के 2 बजे में रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने गयी थी। सोमवार को उसकी दोस्त ट्यूशन नही आयी थी। पीड़िता अकेले ही थी। मधुसुधन के घर पहुँचने के कुछ देर तक उसने पीड़िता को पढ़ाया। फिर गलत तरिके से टच करने लगे। पीड़िता ने कहा कि मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहा था, लेकिन तुरंत वो मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा। मेरा कपड़ा खोलने लगा।

पीड़ित ने काफी विरोध किया, लेकिन वो नहीं माना और अपना कपड़ा भी खोलकर जबरदस्ती बलात्कार किया। जब पीड़िता रोने लगी तो यह धमकाते हुए बोला कि किसी को यह बात नहीं बताना नही तो अंजाम बुरा होगा। फिर पीड़िता ‘वहाँ से किसी तरह अपना कपड़ा पहन कर अपने घर आई। जब हम घर वापस पहुँचे तो शिक्षक उसके मोबाईल ल पर अपने मोबाईल से 4-5 बार कॉल कर के किसी को यह बात नहीं बताने के लिए धमकाया। उसने पीड़िता को दोबारा फिर अपने पास आने के लिये दबाव डाल रहा था। तब मैं सारी बात अपने परिवार वालों को बताई।

फिर परिजनों ने आकर अरगोड़ा थाना में जबरदस्ती बलात्कार करने वाले मेरे ट्यूशन टीचर मधुसुदन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। इधर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मधुसूदन को धर दबोचा।

error: Content is protected !!