#BREAKING:झारखण्ड में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाया,समय-समय पर लॉकडाउन में दी गयी रियायतें रहेगी जारी:-मुख्यमंत्री
राँची।राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।इस बाबत हेमंत सरकार चरणबद्ध तरीके से राज्यवासियों को लॉकडाउन में छूट दे रही है।वहीं सरकार ने 31 जून तक कई क्षेत्रों में पाबंदी के साथ लॉकडाउन को बरकरार रखा है।
अब एक नये निर्देश में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लॉकडाउन की अवधि को आगामी 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।यह लॉकडाउन मौजूदा छुट के साथ लागू रहेगी।हालांकि इस अवधि के बीच हेमंत सरकार किसी भी तरह की रियायत दे सकती है।
कंटेनमेंट जोन को छोड़ कई क्षेत्रों में मिल चुकी है छूट
बता दें कि अनलॉक-1 में हेमंत सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों के लिए कई सेक्टरों में छूट दी है।इससे पहले गुरुवार को भी सरकार ने विभागों के सचिवों के साथ बैठक के बाद एक आदेश जारी किया था।आदेश में ई-कॉमर्स पर लगी रोक हटा ली गयी थी।
इसके पूर्व ऑनलाइन शॉपिंग के तहत सिर्फ जरूरी सामान की खरीद किये जाने की अनुमति थी। वहीं आदेश में लोगों को मॉर्निंग वॉक और खुले में व्यायाम की भी छूट दी गयी थी।इससे पहले यह संभावना व्यक्त की जा रही थी कि आगामी 1 जुलाई से सरकार कुछ और सेक्टरों में राहत देगी हालांकि इस संभावना के बीच मुख्य सचिव ने शुक्रवार को एक नया आदेश जारी किया है।
कई क्षेत्रों में अभी भी लगी है रोक
कोरोना संक्रमण को देखते हुए हेमंत सरकार ने अभी भी कई क्षेत्रों में रोक को बरकरार रखा है।इसमें इंटरस्टेट बस सेवा, शॉपिंग मॉल, स्पा, सैलून, होटल, लॉज, धर्मशाला, धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल, बार, स्कूल, कॉलेज, ट्रेनिंग और कोचिंग सेंटर शामिल हैं।
समय-समय पर लॉकडाउन में दी गयी रियायतें रहेगी जारी-सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना से संघर्ष में राज्यवासियों के सहयोग से अब तक सरकार को अपेक्षित सफलता मिली है.लेकिन अभी भी कोरोना से संघर्ष जारी है. स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए ही सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फ़ैसला लिया है. सीएम सोरेन ने कहा कि समय-समय पर लॉकडाउन में दी गयी रियायतें जारी रहेंगी।