Breaking:राजधानी राँची में बड़ा हादसा,बिजली तार के चपेट में आया बोरिंग गाड़ी,ड्राइवर और खलासी की मौत

राँची।राजधानी राँची के पंडरा ओपी क्षेत्र में बिजली तार के चपेट में बोरिंग गाड़ी के आने से ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई।यह घटना पंडरा ओपी क्षेत्र के बनहोरा में विधायक बंधु तिर्की के आवास के पास हुई है।जहां बिजली तार के चपेट में बोरिंग गाड़ी आ गया जिसमें करंट लगने से ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई।ड्राइवर की पहचान अशोक कुमार और खलासी की पहचान साहब सिंह के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से बिहार औरंगाबाद के रहने वाले थे।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि पंडरा ओपी क्षेत्र के बनहोरा में विधायक बंधु तिर्की के आवास के आगे बिजली का तार काफी नीचे था वहां से गुजर रही बोरिंग करने वाली गाड़ी बिजली तार के चपेट में आ गया। करंट लगने से ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार एक अन्य व्यक्ति गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक ड्राइवर और खलासी के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।

error: Content is protected !!