Breaking: डबल मर्डर से थर्राया देवघर, एक ही परिवार के 2 की हत्या एक लापता

देवघर। देवघर में आज फिर से एक सनसनीखेज घटना घटी है। यहां एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी गई है। देवघर के नगर थाना क्षेत्र के बर्णवाल धर्मशाला के पास देर रात अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर दुकानदार गोपाल साह की पत्नी सुनीता देवी और 16 वर्षीय बेटी भारती कुमारी की धारधार हथियार से हत्या कर दी गई है। वही घड़ी दुकानदार का 18 वर्षीय पुत्र आर्यन रात से लापता है। इलाके में सुबह सुबह इस डबल मर्डर की सूचना फैलते ही सनसनी फैल गई है। इलाके के लोग घटना के बाद दहशत में हैं। जानकारी के बाद एसडीपीओ, नगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि कल ही देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

किराएदार पर हत्या का आरोप

एसडीपीओ ने बताया कि दोनों की हत्या चाकू से की गई है।पुलिस छानबीन कर रही है। जल्द ही हत्यारा को गिरफ्तार कर लिया जा रहा है। वहीं मृतक का पति गोपाल प्रसाद का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतिका का पति गोपाल साह ने अपने किराएदार मनोज बर्णवाल पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!