Breaking:रिम्स में इलाज कराने आये अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार,दुमका जेल से राँची इलाज करवाने लाया था.

राँची।राज्य के बड़े अस्पताल रिम्स से फिर कैदी फरार।दुमका से ईलाज के लिए आया कैदी पुलिस को चकमा देकर रिम्स के कैदी वार्ड से फरार हो गया।सिद्धेश्वर ओरिया नाम के कैदी शनिवार की सुबह 5:00 बजे पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया. कैदी के भागने के बाद पुलिस फरार कैदी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. खबर लिखे जाने तक फरार कैदी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।मिली जानकारी के अनुसार दुमका पुलिस के द्वारा इलाज के लिए सिद्धेश्वर ओरिया नाम के कैदी को रिम्स लाया गया था।सिद्धेश्वर ओरिया दुमका जेल में हत्या के आरोप में सजा काट रहा था. तबीयत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए शुक्रवार की देर रात राँची लाया गया था. इसी दौरान शनिवार की सुबह सिद्धेश्वर ने हथकड़ी की रस्सी काट दी और हाथ में हथकड़ी लगे ही फरार हो गया. रिम्स से कैदी के फरार होने के बाद मामले की जानकारी बरियातू थाना की पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस कैदी की तलाश में जुट गई है।वहीं इस मामले में सदर डीएसपी ने बताये की फरार होने की सूचना जैसे मिली है सभी जगहों पर अलर्ट कर दिया गया है।तलाशी जारी है जल्द पकड़ लिया जाएगा।और कैदी कैसे फरार हुई इसकी छानबीन की जा रही है।

error: Content is protected !!