Breaking:राँची के बेड़ो थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या,पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

राँची।बेड़ो थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।मृतक व्यक्ति की पहचान मुड़ामु गांव के रहनेवाले धनुर्धर सिंह के रूप में हुई है।धनुर्धर सिंह का शव जरिया गांव से मुड़ामु जाने वाली रास्ते में बरामद हुआ।घटना की सूचना पर बेड़ो पुलिस घटनास्थल पहुंची.और मामले की छानबीन कर रही है।

वहीं घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच की जा रही है.मिली जानकारी के अनुसार धनुर्धर सिंह की हत्या आरोपियों में गुरुवार की रात कर दी थी।शुक्रवार को मृतक का शव खेत में बरामद हुआ।बताया जा रहा है कि मृतक जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ था।मृतक देवनाथ सिंह का इकलौता पुत्र था.इस मामले में बेड़ो थाना प्रभारी से बात करने पर उन्हें बताया कि गुरुवार की रात हत्या की घटना का अंजाम दिया गया था शुक्रवार को शव बरामद किया गया.हत्या की घटना का अंजाम किस वजह से दिया गया है अब तक इसका पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!