भाड़े पर कार बुक किया,कोल्डड्रिंक पिलाकर कार लूट कर भाग गया अपराधी,बेहोशी की हालत में चालक मिला

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के बगोदर में सवारी के भेष में आए एक अपराधी ने पहले कार बुक किया और फिर ड्राइवर को नशीली दवा पिलाकर उसे बेहोश कर कार लूट लिया। कार लूटने के बाद उसे बेहोशी की हालत में छोड़ दिया।मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे पुलिस ने हजारीबाग झील के पास से बेहोशी की हालत में लेकर आए।फिलहाल उसका इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है।भुक्तभोगी कार चालक का नाम मो कलीम है और वह बगोदर थाना क्षेत्र के मुस्लिम मोहल्ले का रहने वाला है।

बताया जाता है कि मो.कलीम की एक कार है, वह भाड़ा पर उसे चलाता है। शुक्रवार शाम बगोदर बस स्टैंड से एक व्यक्ति ने मो कलीम का कार हजारीबाग के चरही के लिए बुक कराया।चरही ना जाकर हजारीबाग टॉउन पहले ले जाया गया और फिर एक व्यक्ति से मिलने की बात कहकर कार चालक को अपराधी ने खूब भटकाया।इसी बीच ड्राइवर को कोल्ड ड्रिंक पिलाया।कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद ड्राइवर बेहोश हो गया।इस बीच देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तब घरवाले उसे फोन करने लगे।जब वह फोन नहीं उठाया तब बगोदर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस के सहयोग से मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे हजारीबाग झील के पास से देर रात बरामद किया गया। बताया जाता है कि बगोदर से हजारीबाग के चरही के लिए 17 सौ रुपए में उस शख्स ने कार को बुक किया था। है.

error: Content is protected !!