बोकारो:सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी,जांच में जुटे वरीय अधिकारी…

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले में एक सीआरपीएफ जवान ने खुदकुशी कर ली है।घटना जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र के रहावन ओपी क्षेत्र में स्थित सीआरपीएफ कैंप की है। मृतक जवान का नाम राम बाबू राय है।फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलने पर सीआरपीएफ के कमांडेंट सहित अन्य पदाधिकारी रहावन कैंप पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं।बताया जाता है कि जिले के गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़ के निकट सीआरपीएफ के रहावन कैंप में तैनात 26वीं बटालियन के जवान रमाबाबू राय (40 वर्ष) ने अपनी ही राइफल से गोली चलाकर आत्महत्या कर ली।रहावन ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे सीआरपीएफ कैंप में जवान रामबाबू राय ने अपनी राइफल से गोली चला ली,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।ओपी प्रभारी ने रहावन कैंप पहुंचकर घटना की जानकारी ली। जवान रामबाबू राय रामगढ़ जिले के पतरातू के चोरधरा के रहने वाले थे।उनके दो बच्चे हैं।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में कराया। ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि मृतक रामबाबू राय आठ दिन पूर्व ही छुट्टी से ड्यूटी पर लौटे थे।कारणों का पता नहीं चल सका है।वरीय अधिकारी भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!