बोकारो:तीन महीने पहले नाबालिग से दुष्कर्म,पीड़िता की माँ ने मामला दर्ज करायी…

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार थाना क्षेत्र की पिछरी उत्तरी पंचायत क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।इस सम्बंध में पीड़िता के मुहबोले मामा राजेश तुरी 45 वर्ष के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।वहीं इस घटना के बाद से आरोपी फरार है। पीड़िता की माँ ने पेटरवार थाना में आवेदन देकर कहा कि राजेश करीब तीन माह पहले दुष्कर्म किया था।रिश्तेदारी होने के कारण उसकी पुत्री का अकसर मामा के घर आना-जाना लगा रहता था। इस दौरान उसकी बेटी मामा के बच्चों के साथ खेलने के लिए उसके घर जाते रहती थी।तभी उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर राजेश दुष्कर्म किया।वहीं, आरोपी राजेश इस घटना से इनकार करते हुए कहा कि घरेलू विवाद के कारण उसे फंसाया जा रहा है इधर,पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि पीड़िता के परिजन के आवेदन के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तरह मामला दर्ज किया गया है।पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

error: Content is protected !!