Bokaro:बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को उखाड़कर ले गए चोर…

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है।बोकारो रामगढ़ हाई-वे के बहादुरपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के कमलापुर शाखा परिसर स्थित एटीएम मशीन को लेकर चोर चंपत हो गए।पुलिस के अनुसार एटीएम में लगभग 14 लाख रुपये थे।घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया है।सीसीटीवी में अपराधियों की तस्वीर कैद ना हो इसके लिए उन्होंने सबसे पहले बिजली के कनेक्शन को काटने का काम किया।जब पूरी तरह से सीसीटीवी काम करना बंद कर दिया उसके बाद चोरों ने घटना को अंजाम देना शुरू किया। एटीएम को गाड़ी में लाद कर ले गए। मशीन को पहले उखाड़ा उसके बाद उसे ट्रॉली के माध्यम से सड़क किनारे खड़े किए गाड़ी में लादकर फरार हो गए।बैंक ऑफ इंडिया के भवन में ऊपर रहने वाले मोहम्मद साजिद ने बताया कि वह अमूमन रात को बाहर खड़ी अपनी गाड़ी को देखने के लिए उठते हैं।उन्होंने बताया कि सुबह के लगभग साढ़े तीन से 4 बजे के बीच जब वह उठे तो देखा कि तीन लोग नकाबपोश एक ट्राली में कुछ ले जा रहे हैं। उसके बाद उसने फोन के माध्यम से बैंक मैनेजर को इसकी सूचना दी। बैंक मैनेजर जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि एटीएम गायब है।उसके बाद कसमार थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी उज्ज्वल पांडे ने बताया कि घटना के बाद अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक का सीसीटीवी पूरी तरह से बंद था। बैंक के मैनेजर के मुताबिक एटीएम में लगभग 14 लाख रुपये थे।उज्ज्वल पांडे ने बताया कि कई बार बैंक को गार्ड रखने के लिए पत्राचार किया गया था लेकिन एजेंसी के द्वारा गार्ड की तैनाती नहीं की गई।

error: Content is protected !!