बोकारो:तेज रफ्तार में मालवाहक बोलेरो पलटा,खलासी की मौत,चालक घायल

बोकारो।जिले के माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह स्थित रेल फाटक के पास सड़क दुर्घटना में मालवाहन बोलेरो सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि वाहन का ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।बताया गया कि तेज रफ़्तार में बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटने से हुआ हादसा हुआ। मालवाहन बोलेरो खाली थी और बोकारो की ओर आ रही थी।मालवाहक बोलेरो पेटरवार से बोकारो की ओर जाने के क्रम में असंतुलित होकर पलट गया। उसमें सवार खलासी की मौत हो गई व ड्राइवर घायल हुआ है। ड्राइवर गाड़ी के अंदर ही फंसा हुआ था, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घायल को बीजीएच में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद माराफारी पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पलटे वाहक को सीधा किया गया।खलासी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

error: Content is protected !!