भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के प्रतिनिधि के बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत

पलामू: विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के प्रतिनिधि के बॉडीगार्ड के सिर में गोली लगने से मौत हो गई. यह घटना बुधवार की देर शाम हुई है. जहां
विश्रामपुर के बीजेपी विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के प्रतिनिधि इदरीश हवारी के बॉडीगार्ड के सिर में गोली लगने से मौत हो गई है. बॉडीगार्ड हमीम रसूल को गंभीर हालत में एमएमसीएच में रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया हथियार का मिस हैंडलिंग के के वजह से हथियार से गोली चली है हालांकि इसकी कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!