हजारीबाग में कोयला लदा खड़े ट्रक से चालक का खून से सना शव बरामद

हजारीबाग। हजारीबाग शहर के बड़ी बाजार थाना क्षेत्र के कार्मेल चौक के पास पुलिस ने एक खड़ी ट्रक से चालक का शव बरामद किया है। बताते चलें कि कार्मेल चौक हजारीबाग नया बस स्टैंड और सन्त कोलम्बस कॉलेज के बीचों बीच हजारीबाग-राँची रोड स्थित है। चौक के आसपास व्यवसायिक के अलावे आवासीय क्षेत्र भी है। ऐसे जगह से लॉकडाउन के समय खड़े ट्रक में चालक के शव मिलने पर अपराधियों की हिम्मत का अंदाजा लगाया जा सकता है। जिस चालक का शव मिला है उसकी पहचान हो गई है। बताया जा रहा है कि वह जहानाबाद के मखदुमपुर का रहने वाला कमलेश यादव नाम का व्यक्ति है। पुलिस के मुताबिक ट्रक लूटने के मकसद से चालक की चाकू मारकर हत्या की गई है। ट्रक खून से पूरी तरह सना है। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। ट्रक का उप चालक फरार बताया जा रहा है। ट्रक में कोयला लोड है।

error: Content is protected !!