Ranchi: सुरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में लगा रक्तदान शिविर, 32 यूनिट हुआ रक्तदान

राँची। राजधानी राँची के सुरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आज दिनांक 8-8-2022 को एक दिवसीय रक्तदान शिविर लगाया गया।रक्तदान शिविर का उद्घाटन सुरेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष सुरेश साहू ने रक्तदान कर किया। रक्तदान में मंदिर समिति की युवा दस्ता के अध्यक्ष विक्रम साहू के नेतृत्व में कुल 32 लोगों ने रक्तदान किया गया।रक्तदाताओं में रितिक राज साहू, विपिन कुमार, अंकित,जॉय रॉय आयुश सिंह,बिष्णु सुधीर कुमार,सोनू साहू,राकेश साहू,अभी साहू, अमन साहू, लिटिल साहू सहित कई सदस्यों ने भी रक्तदान किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय साहू, मनपुरन नायक, कृष्णा साहू, धनंजय सिंह प्रकाश साहू ,रोहित सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

साथ ही आज संध्या में भजन संध्या का आयोजन किया गया भजन कार्यक्रम में दिल्ली से आये अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भजन गायक दीपक वर्मा ने एक से बढ़कर एक भजन पेश किया। श्रद्धालुओं में खासा उत्साह के साथ भजन का आनंद लिया।

error: Content is protected !!