चतरा: कुआं में डूबे दो बाइक सवार, एक की मौत दूसरा घायल।

सिमरिया : थाना क्षेत्र के एदला गांव में सोमवार की रात बाइक सहित दो युवक कुएं में जा गिरा। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाला है। मृतक युवक 32 वर्षीय मुकेश भुइयां पिता चमरू भुइयां डाड़ी गांव का रहने वाला था। जबकि घायल युवक उमेश कुमार उर्फ शेरू साव पुण्डरा गांव का रहने वाला है। घायल युवक को इलाज के लिए रांची भेज दिया गया है। घटना की सूचना पाकर सिमरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।जहां शव को अपने कब्जे में किया और पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार दोनों युवक एदला गांव में मकान छत की ढलाई करने के बाद किसी काम को लेकर बड़का एदला गांव गए थे। वापस लौटने के क्रम में सड़क किनारे बने कुआं में बाइक सहित दोनों युवक कुएं में जा गिरे।

error: Content is protected !!