Ranchi:रिम्स के चिकित्सक की पत्नी से बाइक सवार अपराधियों ने चेन की छिनतई कर फरार..

राँची।राजधानी राँची के रिम्स में प्लास्टिस सर्जरी विभाग के एचओडी विक्रांत राउत की पत्नी डॉ तुलिका जोशी से बाइक सवार अपराधियों ने बूटी मोड़ के पास सोने का चेन की छिनतई कर ली। घटना बुधवार शाम साढ़े सात बजे की है। इस संबंध में विक्रांत राउत ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। विक्रांत के अनुसार वह बरियातू रोड स्थित एक अपार्टमेंट में पत्नी के साथ रहते हैं। बुधवार की शाम उनकी पत्नी नर्सिंग होम से घर लौट रही थी। बूटी मोड़ के पास बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे। उनके गले से सोने का चेन छीना और दोनों फरार हो गए। चेन की कीमत करीब 40 हजार रुपए है। इसके बाद वह थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!