Bihar:जदयू विधायक के बेटे की संदिग्ध हालात में मौत, शोरूम से लेने गया था कार

पटना।बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज विधायक वीणा भारती के बेटे का शव संदिग्ध हालात में मिला है. विधायक का बेटा बंटी अपने भांजे के साथ गाड़ी के एक शोरूम से अपनी कार लेने गया था लेकिन वहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

बताया गया कि मरंगा थाना क्षेत्र के महिंद्रा शोरूम में कार ठीक कराने आए त्रिवेणीगंज विधायक के बेटे बंटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।मृतक त्रिवेणीगंज विधायक वीणा भारती के 30 वर्षीय पुत्र का नाम बंटी कुमार है. वीणा भारती बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (JDU) से विधायक हैं।

वहीं,मृतक बंटी के भांजे शंभू कुमार पासवान ने बताया कि कार को महिंद्रा शोरूम में 10 दिन पहले ही ठीक करने के लिए दी गई थी. शनिवार को दोनों लोग त्रिवेणीगंज स्थित शोरूम में गाड़ी लेने के लिए आए थे।गाड़ी लेने के दौरान उन्होंने ड्राइव करके चेक भी किया था. उसके बाद बंटी ने अपने भांजे को बिलिंग करने के लिए भेज दिया और वह गाड़ी में ही बैठे रह गए. जब बीलिंग कराकर एक घंटे के बाद शंभू वहां पहुंचा तो देखा कि उसके मामा बेहोश पड़े हुए हैं।

शंभू के मुताबिक उसने कई बार अपने मामा को जगाने की कोशिश की. फिर पता चला कि वह बेहोश पड़े हुए थे. शरीर पर पानी डालने के बाद भी बंटी को होश नहीं आया तो भांजा चिल्लाने लगा. चिल्लाने की आवाज सुनकर महिंद्रा शोरूम के कर्मी आ गए और उन्होंने कहा कि पहले आप अस्पताल ले जाकर इनका इलाज करवाइए. बंटी को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल लाया गया तो वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस रहस्यमयी मौत के बाद सरकार और पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है।अब सभी को इंतजार है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का,और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

इधर घर मे मौत की खबर से कोहराम मच गया है।विधायक वीणा भारती के दो पुत्र औऱ एक पुत्री हैं. मृतक विधायक का बड़ा पुत्र है. इस घटना के बाद विधायक के घऱ कोहराम मच गया. बेटे की मौत की खबर सुनकर विधायक बेहोश गईं. बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से विधायक के घर आने वालों का तांता लगा हुआ है।