Bihar Assembly Election 2020:बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा,243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में जेडीयू+हम को 122 सीटें,भारतीय जनता पार्टी+वीआईपी को 121 सीटें..

Bihar Assembly Election 2020:बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में जेडीयू को 122 सीटें मिली है, इसमें से जेडीयू अपने कोटे से जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को 7 सीटें देंगी, इस तरह से जेडीयू 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भारतीय जनता पार्टी को 121 सीटें मिली है। भाजपा अपने कोटे से मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी(VIP) को सीटें देंगी। आज छह अक्‍टूबर, मंगलवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीटों के बंटवारे की घोषणा की। भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की शुरुआत करते हुए कहा कि फिर दोहराता हूं नीतीश कुमार ही हमारे सीएम कैंडिडेट होंगे।

BJP

हम फिर नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में सरकार बनाएंगे।इसके पहले बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीएम आवास में मुलाकात की। राजग से सीट बंटवारे पर अंतिम मुहर के लिए बिहार भाजपा के सभी बड़े नेता मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव और देवेन्द्र फड़नवीस मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार से मुलाकात कर बातचीत को अंतिम रूप दिया। जदयू की ओर से राष्ट्रीय संगठन महासचिव आरसीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और ललन सिंह मंच पर उपस्थित रहे।

इस बीच बिहार के उप-मुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि, हमें पता चला है कि बिहार में कुछ निर्दलीय उम्मीदवार और दर्जनों पार्टियां सीएम या पीएम की तस्वीरों का इस्तेमाल कर सकती हैं। जरूरत पड़ने पर, हम चुनाव आयोग को लिखेंगे कि BJP,JD (U), VIP, HAM एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं और केवल वे ही PM की तस्वीरों का उपयोग कर सकते हैं। अगर कोई और इसका इस्तेमाल करता है तो चुनाव आयोग कार्रवाई कर सकता है।

error: Content is protected !!