बड़ी खबर:धनबाद में जज मौत मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज किया
राँची।झारखण्ड के धनबाद में जज उत्तम आनंद मौत मामले से जुड़ी बड़ी खबर है।जज मौत मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।मुख्यमंत्री ने मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी।सीएम की अनुशंसा पर ही सीबीआई ने केस दर्ज किया है।अब केस की जांच सीबीआई करेगी।धनबाद जज मौत मामले में जांच के लिए CBI ने दिल्ली स्पेशल क्राइम ब्रांच-1 के सीनियर एसपी जगरूप एस गुसिन्हा के नेतृत्व में 20 अफसरों की स्पेशल टीम बनायी है। जज की पत्नी कृति सिन्हा की शिकायत पर धनबाद थाना में दर्ज केस (300/21) को आधार बनाया गया है।
बता दें 28 जुलाई को धनबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो के धक्के से जज उत्तम आनंद की मौत हो गई थी पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त ऑटो और उसके ड्राइवर को धर दबोचा था।सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट के शख़्त टिप्पणी के बाद सीबीआई से जांच कराने की पहल सीएम ने की थी।वहीं मुख्यमंत्री ने घटना के बाद मामले की त्वरित अनुसंधान और दोषियों को दबोचने के लिए एसआइटी का गठन किया गया था।
हाईकोर्ट ने कहा था तुरंत जांच शुरू करे सीबीआई
झारखण्ड हाईकोर्ट ने मंगलवार इस मामले में सुनवाई के दौरान कहा था कि सीबीआई जल्द इस केस की जांच करे।चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने जज की मौत मामले की सुनवाई के दौरान यह निर्देश सीबीआई के अधिवक्ता का जवाब सुनने के बाद दिया था।सीबीआई की ओर से बताया गया कि राज्य सरकार की अनुशंसा का पत्र सीबीआई को मंगलवार को ही मिला था।