बड़ी खबर: 656 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि के साथ ही राँची में 10 हजार के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
राँची। राँची में 5 सितम्बर शुक्रवार को रात 9 बजे तक 656 नए कोरोना मरीजो की पुष्टि की जा चुकी है। हालांकि राँची जिला के लिए शनिवार को अच्छी खबर यह रही है कि आज 1176 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे हैं। जबकि शनिवार यानी 5 सितम्बर को 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है। आज पुष्टि किये गए 656 नए कोरोना मरीजों के साथ ही राँची में संक्रमितों का आंकड़ा 10 हज़ार के संख्या को पार करते हुए 10452 हो गया है।
रांची में कोविड-19 के जांच के लिए सदर अंतर्गत आठ स्थानों पर बनाये गए स्टैटिक जांच केंद्र पर आज दिनांक 05 सितंबर 2020 को कुल 798 सैंपल एकत्र किए गए। जिसमे 100 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 698 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। साथ ही आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 25 लोगों के सैंपल जमा किये गए थे।
शनिवार को विभिन्न जांच केंद्रों में जमा किए गए सैंपल निम्न है:-
जिला स्कूल, रांची से 189, क्रॉउन पब्लिक स्कूल, रातू से 91, डोरंडा कॉलेज, डोरंडा से 134, जगन्नाथ क्लब, धुर्वा से 84, राम लखन सिंह यादव कॉलेज से 80, स्वागत बैंक्विट हॉल हरमू से 76, तरुण विकास मिडिल स्कूल, चुटिया से 128 और गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, बरियातू से 16 सैम्पल लिए गए थे। इसके अलावा आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 25 लोगों के सैंपल लिए गए । ज़िला स्कूल स्थित कलेक्शन सेंटर में 05, डोरंडा कॉलेज में 15 और धुर्वा स्थित कैम्प में 05 सैंपल लिए गए।