बड़ी खबर: डाल्टनगंज में स्वर्ण व्यवसायी से आधा किलो सोने की लूट

पलामू। पलामू में इन दिनों लुटेरे पुलिस को चुनौती देने में लगे हैं. लुटेरो का साहस इतना बढ़ गया है कि वे खुलेआम राहगीरों को लूटने लगे हैं. मेदिनीनगर में आज ही लूट की घटना हुई. मेदिनीनगर में सदीक चौक के पास संजय प्रसाद अपने बाइक से घर जा रहे थे. इती दौरान सादिक चौक के समीप गली में अंधेरा होने के कारण दो युवक बाइक सवार आये. उन्हें रुकवाया और थैला में रखा 500 ग्राम सोना लूटकर फरार हो गया. मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर लुटेरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर छापेमारी कर रही है।

छतरपुर में हुई थी लूट की घटना

बता दें कि कल भी छतरपुर में लूट की एक घटना हुई थी. नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के खरडीहा निवासी ललिता देवी पति गोबिन्द साव के साथ छत्तरपुर स्टेट बैंक से पचास हजार रुपये निकाल कर मोपेड से घर जा रही थे. इसी क्रम में छत्तरपुर-नौडीहा बाजार पथ मन्देया नदी के समीप बाईक सवार दो युवक आये।उन्होंने मोपेड रुकवाया और थैला में रखा पैसा लूटकर फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में लगी है. ऐसा लगता है कि लुटेरों को कानून का भय समाप्त हो गया है।

error: Content is protected !!