Big Breaking:एसएसपी की विशेष स्पेशल टीम,राँची पुलिस और चतरा पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान,एक टीपीसी उग्रवादी गिरफ्तार,एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

राँची।झारखण्ड के राँची जिले में उग्रवादियों को जंगल में घेरने की खबर है।मिली जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय 2 प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में टीपीसी उग्रवादियों के खिलाफ शुक्रवार देर रात से ही सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रातू ,नगड़ी, मांडर, ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के दर्जनों लोगों को एसएसपी की स्पेशल यूनिट पुलिस ने पकड़ा है।पूछताछ कर रही है।वहीं राँची चतरा जिला के सीमा पर टीपीसी के एक एरिया कमांडर की भी गिरफ्तारी करने में सफलता मिली है। इस अभियान में डीएसपी 2 प्रवीण कुमार सिंह,थाना प्रभारी नगड़ी विनोद कुमार, थाना प्रभारी रातू ,साइबर सेल सब इंस्पेक्टर विपुल कुमार ओझा विशेष छापामारी यूनिट से प्रवीण तिवारी सहित कई संयुक्त टीम के द्वारा छापेमारी की है।बताया जा रहा है कि राँची पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान उग्रवादियों को घेर लिया था।अपने आप को घिरता देखकर उग्रवादी चतरा जिले की सीमा पार कर गया है।उधर से चतरा पुलिस ने टंडवा डीएसपी के नेतृत्वमें पिपरवार एरिया भी कार्रवाई कर रही है।बॉर्डर से एक उग्रवादी पकड़ा गया है।जिससे चतरा पुलिस पुछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!