Big Breaking: राजधानी राँची के होटल में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी

राँची। राजधानी राँची के होटल में डबल मर्डर को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि शहर के चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित सरकारी बस स्टैंड के पास होटल शिवालिक में पिता पुत्र के हत्या कर दी गई है। शुरुवाती जानकारी के अनुसार मृतक पिता पुत्र हजारीबाग जिले के इचाक के बताए जा रहे हैं। दोनो की चाकू मारकर हत्या की गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार को होटल में आया था दोनों।पुलिस जांच में जुटी है।मौके पर सिटी एसपी,सिटी डीएसपी और एफएसएल टीम मौजूद है।

अपडेट: मृतक पिता पुत्र की पहचान हजारीबाग जिले के इचाक निवासी नागेश्वर मेहता और पुत्र अभिषेक मेहता के रूप में की गई है।

error: Content is protected !!