Big Breaking: झारखण्ड में कोरोना की रफ्तार जारी, रविवार को मिले 153 कोरोना पॉजिटिव के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 5552 हुई
राँची। झारखण्ड में सप्ताह भर कोहराम मचाने के बाद आज 19 जुलाई रविवार को पहला मौका है जब राज्यभर से 200 से कम कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की पुष्टि हुई है। बताते चलें कि आज रविवार को राज्य भर से 153 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सरकार द्वारा जारी कोविड बुलेटिन के मुताबिक आज जहां 153 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं तो 62 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर को भी लौटे हैं। जबकि आज के आंकड़े बताते हैं कि आज 1 मौत भी हुई है।
झारखण्ड में आज अभी तक 153 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें बोकारो से 3, देवघर से 4, धनबाद से 10, दुमका से 2, पूर्वी सिंहभूम से 25, गढ़वा से 3, गिरीडीह से 4, गोड्डा से 1, गुमला से 6, हजारीबाग से 26, खूंटी से 1, कोडरमा से 5, लोहरदगा से 25, रामगढ़ से 1, राँची से 32, साहेबगंज से 5, राज्य में कुल आंकड़े 5552 हुए।
Covid-19 Bulletin: झारखण्ड में 5552 पोजिटिव केस, 2785 सक्रिय केस, 2718 ठीक, 49 मौतें शामिल।
राँची से 32 में लोवाडीह 1, हरमू 2, लालगुटव कटलमोड 1, पुनदाग 1, बरियातू 2, चुटिया कृष्णापुरी1, राँची के अन्य क्षेत्र 10, हिंदपीढ़ी नाला रोड1,बाकी अन्य जगह से है
बता दें 18 जुलाई शनिवार को मिले 289 नए कोरोना पॉजिटिव मिले जिसमें से बोकारो (9), चतरा (17), धनबाद (14), देवघर (18) , दुमका (3), पूर्वी सिंहभूम (56), गढ़वा (5), गिरिडीह (23), गोड्डा (2), गुमला (9) , हजारीबाग (3), जामताड़ा (02), खुंटी (01), कोडरमा (12), लातेहार (24), लोहरदगा (02), पाकुड़ (03), पलामू (02), रामगढ़ (09), राँची (61), साहेबगंज (8), सरायकेला (1), सिमडेगा (2), पश्चिम सिंहभूम (3) शामिल है। कुल 289 और राज्य का आँकड़ा 5399 हो गया है।