पहले दोस्ती किया फिर,शादी का झांसा दे नाबालिग के साथ संबंध बनाया,प्रेमिका के माता-पिता पर किया हमला

राँची।राजधानी राँची के जगन्नाथपुर थाने में एक और नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर संबध बनाने और उसके माता पिता पर हमला करने का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी युवक का नाम सुजीत मिंज है। आरोप है कि उसने नाबालिग से पहले दोस्ती की। फिर शादी के नाम पर शारीरिक संबंध बनाया।बताया जाता है कि जब नाबालिग गुमशुम रहने लगी तो उसकी माँ ने उससे पूछताछ की। इसपर नाबालिग ने पूरी जानकारी दी कि उसके साथ गलत हुआ है। जानकारी मिलने पर जब नाबालिग के माता पिता सुजीत मिंज के पास गए तो उसने पहले गाली गलौज किया। इसके बाद उनके साथ मारपीट करने लगा। किसी तरह दोनों वहां से भाग अपनी जान बचाई।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।आगे की कार्रवाई में जुटी है।

error: Content is protected !!