बहु ने ससुर पर लगाया जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप,पुलिस जांच में जुटी है

गिरिडीह:झारखण्ड के गिरिडीह जिले में सेवानिवृत ससुर पर बहु ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।बताया जा रहा है कि पीड़िता ने जिले के पचंबा थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद पीड़िता के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए आरोपी ससुर को हिरासत में लिया गया है।पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की गयी है।बहु ने थाना में दिये आवेदन में जानकारी दी है कि उसके ससुर एक सेवानिवृत कर्मी हैं और पति के अक्सर घर से बाहर रहते हैं। ससुर ने इसी का फायदा उठाने की कोशिश की है।कुछ दिन पहले भी उसके ससुर ने उसके साथ पैसे का प्रलोभन देकर गलत करने का प्रयास किया था,लेकिन सफल नहीं हो सका। इसके बाद सोमवार की देर शाम पीड़िता जब घर पर अपने एक बच्चे के साथ थी,तो इसका फायदा उठाकर आरोपी ससुर सुखदेव पासवान उसके घर घुस गया और पैसे का प्रलोभन देकर अवैध संबंध बनाने को कहा। जब पीड़िता ने इंकार किया, तो आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!