Ranchi:ऑटो लगाने को लेकर ऑटो चालकों में जमकर मारपीट,एक चालक द्वारा फायरिंग भी किया,पुलिस ने फायरिंग होने की बात से इंकार किया

राँची।राजधानी राँची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली पेट्रोल पंप के पास ऑटो लगाने को लेकर चालक आपस में भिड़ गए।बताया जा रहा है कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक चालक ने फायरिंग भी की, इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद लोअर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। मगर मारपीट करने वाले चालक मौके से भाग निकले थे। हालांकि पुलिस ने फायरिंग होने की बात से इंकार किया है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गोली चलने की बात संज्ञान में आयी थी,मगर इसकी पुष्टि नहीं हुई।कई स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई है।लेकिन किसी ने गोली चलने की बात को सही नहीं बताया है कि है।किसी ने कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराया है।

error: Content is protected !!