मॉक ड्रिल:रेडिशन ब्लू होटल में बंधक बनाए लोगों को एटीएस के जवानों ने मुक्त कराया

राँची। जी-20 समिट को लेकर एटीएस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरुवार को होटल रेडिशन ब्लू में मॉक ड्रिल किया। एटीएस के कमांडो ने होटल के विभिन्न तल्लों पर मॉक ड्रिल किया और यह दिखाया कि अगर कोई आपात स्थिति आ जाती है तो उससे कैसे निपटा जा सकता है। एटीएस की टीम ने मॉक ड्रिल के दौरान बंधक बनाए हुए लोगो को अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए मुक्त कराया। सभी एटीएस के जवान अत्याधुनिक हथियार व उपकरण से लैस थे।

error: Content is protected !!