तेज रफ्तार में कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरा,4 युवक की मौत,एक घायल

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ जिले के सैरपुर थाना अंतर्गत बिठौली क्रॉसिंग लिंक रोड उर्दू फारसी यूनिवर्सिटी के पास नरहरपुर क्षेत्र में रविवार सुबह करीब 7 तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।बताया जाता है कि कार में 5 लोग सवार थे।पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए।इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। यहां इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।मृतकों में निखिल शुक्ला (29) निवासी गायत्री नगर, अंकित श्रीवास्तव (28) निवासी हरि ओम नगर, संदीप यादव (28) निवासी मड़ियाव, राकेश यादव (25) निवासी मड़ियाव हैं।वहीं सत्यम पांडे (27) पूरी तरह सुरक्षित है।

दुर्घटना के सम्बंध में थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि संदीप यादव नरहरपुर अपनी मौसी के यहां दोस्तों के साथ मिलने गया था।वहीं, सुबह जब वहां से वापस मड़ियाव लौट रहा था, उसी दौरान कार अनियंत्रित होने से नहर में गिर गई।इससे 4 लोगों की मौत हो गई है।एक सुरक्षित है।थाना प्रभारी ने बताया कि रिटायर्ड जज के ड्राइवर अमरनाथ यादव के बेटे संदीप यादव के साथ यह हादसा हुआ है। उस दौरान उनके साथी उनके साथ मौजूद थे। मिली जानकारी में बताया गया कि जिस गाड़ी से हादसा हुआ है, वह सरकारी है। यह गाड़ी अमरनाथ यादव द्वारा नीलामी के दौरान खरीदी गई थी, जिस गाड़ी का नंबर यूपी 32 BG/0729 है।