टैंकर पलटते ही टैंकर में भीषण आग लग गयी,चालक और खलासी झुलस गए,टैंकर में इथेनॉल भरा था…..
हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र स्थित चरही घाटी मोड़ पर इथेनॉल से भरा टैंकर (एचआर 58सी 3675) असंतुलित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें भीषण आग लग गयी।टैंकर में सवार दो लोग झुलस गये।
बताया गया कि इथेनॉल भरा टैंकर उत्तर प्रदेश से राँची जा रहा था।इसी बीच चरही घाटी के पास टैंकर असंतुलित होकर पलट गया। जिससे टैंकर में सवार चालक व उपचालक पूर्ण रूप से झुलस गए।घटना के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। ज्वालीनशील पदार्थ के रिसाव से आग लग गयी। जानकारी मिलने के बाद चरही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दो दमकल वाहनों की सहायता से टैंकर में लगी आग को बुझाया गया।
इधर एक मामले की जांच को लेकर हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे चरही पहुंचे थे। लौटने के क्रम में चरही घाटी में सड़क दुर्घटना में हुई सड़क जाम में आधा तक फंसे रहे।बाद में चरही सडबाहा मोड़ से चरही घाटी यूपी मोड़ घटनास्थल तक पहुंचे।एसपी के साथ विष्णुगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव, चरही थाना प्रभारी विक्रम कुमार मौजूद थे।घटना के बाद लगभग शाम 5:15 बजे तक चरही घाटी में जाम की स्थिति बनी रही।