Ranchi:जेल से निकलते ही हत्या और वसूली का प्लान बनाने लगा,लोगों में डर हो इसलिए एक दो हत्या करने की योजना थी,घटना से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया

झारखण्ड न्यूज exclusive

राँची।राजधानी राँची में अमन साव गिरोह से जुड़े अपराधियों के नापाक इरादे को पुलिस ने विफल कर दिया है।राँची पुलिस ने ऐसी कई घटना होने से बचा लिया है जो पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।बताया जा रहा है कि किसी कारोबारी की हत्या होने से पहले एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर डीएसपी 1 नीरज कुमार के नेतृत्व में राँची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते नामकुम थाना क्षेत्रों से अमन साव गिरोह से जुड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया।उसके पास से दो पिस्टल,गोली बरामद की गई है।गिरफ्तार अपराधियों में जगत कुमार उर्फ लक्की,चुटिया पावर हाउस,करण पासवान उर्फ हनी,पक्का कुआँ चुटिया और विनय सिंह उर्फ बिट्टू नेपाली किशोर गंज ,सुखदेवनगर का है।तीनो को नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बागान रेलवे क्रॉसिंग के पास से उस समय पकड़ा है जो किसी की हत्या करने वाला था।तीनों से पूछताछ में कई जानकारी पुलिस को मिली है।और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

जेल से निकलते ही घटना को अंजाम देने के लिए,साजिश रचने लगा

पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि गिरफ्तार अपराधी जगत उर्फ लक्की ने पूछताछ में कई राज खोले हैं।यहाँ बता दें लक्की पिछले साल जुलाई 2020 में चुटिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार होकर जेल में बंद था।कुछ माह पहले फरवरी 2021 को जेल से बाहर निकला है,जो जानकारी मिली है।जेल से निकलते हीं घटना का प्लान तैयार किया गया था।कैसे और कहाँ और किसके साथ घटना को अंजाम देना था।वहीं सभी तैयारी जेल में बना था।जेल से छूटने के बाद अमन साव गिरोह के आकाश राय उर्फ मोनु से मिलने के बाद शाहरुख अंसारी और अन्य अपराधी को राँची के नामकुम में के फ्लैट में जगह दिलवाया गया।उसके बाद घटना को अंजाम देने के लिए प्लान सेट किया गया।पुलिस सूत्रों से ये भी जानकारी मिली है की राँची के तीन से चार कारोबारी इसके निशाने पर था।लेकिन पुलिस की सक्रियता से घटना होने से पहले अपराधी पकड़ा गया।पुलिस अभी भी कई अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।उसमें से एक आकाश राय उर्फ मोनु ,अन्य है।आकाश राय वही है जो पिछले दिनों शाहरुख के साथ फ्लेट में था।भागने में सफल हो गया है।

डीएसपी ने कई शातिर अपराधियों को जेल पहुंचाया और कई बड़ी घटना होने से बचाया

यहां आपको मिलाते हैं राँची जिले के एक ऐसे पुलिस अधिकारी हैं जिसका नाम सुनते ही अपराधियों में खलबली मच जाता है।ऐसे पुलिस अधिकारी है डीएसपी 1 नीरज कुमार इन्होंने ही अमन साव जैसे कुख्यात अपराधी से लेकर इस गिरोह के बड़े बड़े अपराधी को सलाखों के पीछे भेजे हैं।इनके नेतृत्व में कई ऐसी घटना का खुलासा हुआ है जो पुलिस के लिए चुनोती बनी थी।लेकिन इनके इरादे और काम के प्रति लगन से राँची पुलिस के लिए बड़ी बड़ी सफलताएँ हासिल की है।नीरज कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के विश्वास और पुलिसकर्मियों एवं जनता के सहयोग से सब मिलजुलकर कार्य कर रहे हैं।उन्होंने कहा इस सफलता में वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा का महत्वपूर्ण योगदान है।वहीं ध्यान रहता है किसी निर्दोष को जेल ना भेजा जाय और कोई दोषी बच भी ना पाएं।उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि किसी प्रकार किसी भी अपराधी के द्वारा कोई धमकी या किसी चीज की मांग करता है तो वरीय पुलिस अधीक्षक या स्थानीय थाना को जानकारी जरूर दें।

चुटिया से पिछले साल लक्की समेत पांच गिरफ्तार हुआ था

बता दें पिछले वर्ष 2020 में कोयला कारोबारी की हत्या करने आये अमन साव गिरोह के पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।कार्रवाई एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर राँची पुलिस की टीम ने की थी।गिरफ्तार अपराधियों में अभिजीत कुमार सिंह, अजय सिंह, जगत कुमार, शिव नारायण महतो और समीर कुमार बागची शामिल हैं। उनके पास से छह पिस्टल, दो रिवाल्वर, दो देसी कट्टा, 43 जिंदा गोलियां और 84 हजार रुपये सहित कई अन्य सामान बरामद किये गये।पिछले साल 12 जुलाई 2020 को अमन साव गिरोह के पांच अपराधियों को चुटिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुई थी।पांचो में से एक जगत उर्फ लक्की भी शामिल था।

पाँच गिरफ्तारी के बाद अमन साव गिरफ्तार हुआ था

पांचों अपराधी से पूछताछ में अमन साव का नाम आया था।उसके बाद ही मिली सूचना के आधार एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर एसआइटी टीम ने कार्रवाई करते हुए अमन साव और उसके साथी जयशंकर को गिरफ्तार कर लिया था।जो अभी होटवार जेल में बंद है।अमन साव सुजीत सिन्हा के साथ मिलकर अपराधिक गिरोह चला रहा है। बता दें कि हजारीबाग के बड़कागांव थाना से 29 सितंबर 2019 को फरार हुए गैंगस्टर अमन साव पुलिस को चुनौती दे रहा था।अपराधी अमन साव धनबाद,राँची , रामगढ़, पलामू हजारीबाग, चतरा और लातेहार जिले की पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। अमन साव का कई अपराधिक और उग्रवादी संगठनों से संपर्क था।

राँची से शाहरूख अंसारी हुआ था गिरफ्तार

लेवी के लिए गोलीबारी कर दहशत फैलाने वाला अमन साहू गिरोह का शाहरुख अंसारी गिरफ्तार हुआ था।राँची और लातेहार पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 19 जुलाई 2021 की देर रात कांके थाना क्षेत्र स्थित बोडिया गांव से जमानत पर छूटे राजा अंसारी के घर से गिरफ्तार किया था।शाहरुख अंसारी चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, पलामू, लातेहार और राँची जिले में कारोबारियों से लेवी के लिए गोलीबारी कर दहशत फैलाने का काम करता था।इसी दौरान पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शाहरुख अंसारी गिरफ्तार कर लिया था।

लेवी के लिए राँची में कुछ लोगों की हत्या करने जुटा था अमन साव गिरोह के अपराधी

लेवी के लिए राँची में कुछ लोगों की हत्या करने में जुटा अमन साव गिरोह का एक अपराधी 19 जुलाई को गिरफ्तार हुआ था।राँची एसएसपी और लातेहार एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राँची पुलिस और लातेहार पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अमन साहू गिरोह के अपराधी कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनके पास से छह देसी पिस्टल, 127 राउंड गोली, समेत कई अन्य सामान बरामद किये थे। गौरतलब है कि राँची और लातेहार पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से राँची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित महुआटोली में एक नवनिर्मित फ्लैट में छापेमारी किया गया था।किराए में रह रहा शाहरुख अंसारी और उसका सहयोगी आकाश राय भागने में में सफल हो गया था।

error: Content is protected !!