Ranchi:सूचना मिलते ही डीएसपी ने त्वरित छापेमारी कर दो नाबालिग लड़की का रेस्क्यू किया,मानव तस्करी से जुड़ा है मामला….!

राँची।जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर हटिया से दो नाबालिग लड़की का रेस्क्यू किया गया है।दोनों गुमला के भरनो थाना क्षेत्र की रहने वाली है।गुमला पुलिस की सूचना पर हटिया डीएसपी और जगरनाथपुर थाना प्रभारी ने छापेमारी कर एक घर से दोनों को बरामद किया है।दोनों नाबालिग लड़की को झारखण्ड से बाहर ले जाने के लिए भरनो से राँची लेकर आया था।इसी बीच पुलिस को सूचना मिली और दोनों लड़की का रेस्क्यू किया गया है।वहीं इस मामले में हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि मामला गुमला के भरनो थाना का है और गुमला के अहातू की टीम राँची आ रही है। फिलहाल लड़की को प्रेमाश्रय भेज दिया गया है।

गुमला पुलिस की सूचना पर राँची पुलिस ने दो नाबालिगों को झारखण्ड से बाहर ले जाकर बेचने से बचाया

दो नाबालिग लड़कियों का ट्रैफिकिंग होने वाला था। लेकिन राँची पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से दोनों का रेस्क्यू किया है। रेस्क्यू की गई दोनों नाबालिग गुमला के भरनो थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसे ट्रैफिकर ने गुमला से राँची लाकर एक घर में रखा था। इसकी सूचना गुमला थाना की पुलिस ने हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा को दी थी। इसके बाद छापेमारी की तो दोनों नाबालिगों को एक घर से रेस्क्यू किया। इसकी जानकारी गुमला थाना की पुलिस को दे दी गई है। रेस्क्यू के बाद दोनों नाबालिगों को प्रेमाश्रय भिजवा दिया है। वहीं गुमला की एंटी ह्ययूमन ट्रैफिकिंग टीम को भी इसकी जानकारी दे दी गई है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

error: Content is protected !!