एम्बुलेंस मिला लेकिन देर हो चुकी थी;तीन साल की बच्ची के उप्पर दीवाल गिरा,समय पर इलाज नहीं होने से बच्ची की मौत

कोडरमा।जयनगर थाना क्षेत्र डंडाडीह पंचायत के कंझीयाडीह गांव में दीवार गिरने से 3 साल की बच्ची की मौत हो गयी।मृतक बच्ची रिया कुमारी के पिता रंजीत साव के अनुसार घर के बगल में एक पुरानी दीवार थी उसी के बगल में बच्चे खेल रहे थे।तभी अचानक दीवार गिर गयी। जिससे मलवे में दबकर बच्ची की मौत हो गयी।वहींदीवार गिरने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और करीब 15 मिनट बाद मलबे से बच्ची को बाहर निकाला गया।रिया की नाजुक स्थिति को देखते हुए परिजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर ले गए।पर बच्ची को यहां इलाज नहीं मिल पाया।डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के नहीं रहने से करीब आधे घंटे तक परिजन परेशान रहे। बाद में परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया पर एंबुलेंस आने में देरी होने से परिजन बच्ची को बाइक से ही सदर अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से एंबुलेंस से बच्ची को सदर अस्पताल पहुंचाया गया।जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

error: Content is protected !!