पलामू:मुखिया का चुनाव जीतने के बाद निकला था विजय जुलूस,हुआ हंगामा,लोगों ने एक कार फूंक दिया,पुलिस मौके पर तैनात

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मुखिया पद पर चुनाव जीतने के बाद निकले विजय जुलूस में शामिल लोगों ने विपक्षी प्रत्याशी के घर पर बुधवार की रात हमला कर दिया।इस हमले में विपक्षी प्रत्याशी के परिजनों के साथ जमकर मारपीट की गई।शोर मचाए जाने के बाद ग्रामीण जमा हुए जिसके बाद दोनों तरफ से मारपीट हुई।बताया जाता है कि विजय जुलूस में शामिल एक कार को फूंक दिया गया है,जबकि इस दौरान विजय जुलूस में शामिल लोगों द्वारा फायरिंग की भी सूचना है घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ सुरजीत कुमार और चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता मौके पर पहुंच गए हैं और कैंप कर रहे हैं।घटना बुधवार की रात 10 बजे के बाद की है।

मिली जानकारी के अनुसार चैनपुर प्रखंड के कोसियारा पंचायत से गुंजा देवी मुखिया के पद पर चुनाव जीती हैं, उनके पति मंटू सिंह एवं अन्य ग्रामीणों ने बुधवार की रात विजय जुलूस निकाला था।विजय जुलूस बोकेया कला गांव के पास पहुंचा था। बोकेया कला से विपक्ष में मुखिया प्रत्याशी ब्रह्मदेव चौधरी खड़े थे जो चुनाव हार चुके थे। जुलूस में शामिल कुछ लोग ब्रह्मदेव चौधरी के घर में घुस गए और मारपीट करने लगे।ब्रह्मदेव चौधरी द्वारा शोर मचाए जाने के बाद आसपास के ग्रामीण जमा हुए जिसके बाद जुलूस में शामिल लोग फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!